World News
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अपने विदेश मंत्री से भेजा न्योता, पीएम मोदी बोले 'जरूर आएंगे'
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अपने विदेश मंत्री से भेजा न्योता, पीएम मोदी बोले 'जरूर आएंगे'

J Ten News Hindi
खबर / देश – दुनियाकी
[12/12, 10:33 pm] J TEN NEWS: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अपने विदेश मंत्री से भेजा न्योता, पीएम मोदी बोले ‘जरूर आएंगे’इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इटली आने का न्योता भेजा है। पीएम मोदी ने इटली की पीएम का न्योता स्वीकार कर लिया है।
[12/12, 10:33 pm] J TEN NEWS: नई दिल्लीः इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अपने उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंतोनियो तायानी से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इटली आने का न्योता भेजा है। पीएम मोदी ने भी इटली की पीएम का न्योता स्वीकार कर लिया है और कहा है कि वह इटली जरूर आएंगे। [12/12, 10:33 pm] J TEN NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कीइटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंतोनियो तायानी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद गुरुवार को कहा कि उन्होंने अपनी पीएम जॉर्जिया मेलोनी की ओर से पीएम मोदी को इटली आने का निमंत्रण दिया है, और पीएम मोदी ने इसके लिए ‘हां’ कह दिया है। तायानी के अनुसार, 2026 में मोदी इटली की यात्रा करेंगे। [12/12, 10:35 pm] J TEN NEWS: तायानी ने बताया कि पीएम मोदी के साथ उनकी बैठक बेहद सकारात्मक रही। दोनों नेताओं के बीच भारत-इटली के मजबूत संबंध, IMEC (इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर), औद्योगिक सहयोग और शांति के मुद्दों पर बात हुई। [12/12, 10:36 pm] J TEN NEWS: रूस-यूक्रेन जंग में भारत की भूमिका अहम
तायानी ने कहा कि यूक्रेन युद्ध पर रूस को किसी समझौते की दिशा में आगे बढ़ाने में भारत की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है, और आने वाले वर्षों में दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करना जरूरी है। जब उनसे पूछा गया कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भारत कब आएंगी, तो तायानी ने कहा कि अभी तारीख तय नहीं हुई है, बस इतना कि यह 2026 के दौरान होगा।




