जागतिक

विजय माल्या और नीरव मोदी के लिए खुल गए रास्ते? सुप्रीम कोर्ट से भगौड़े संदेसरा ब्रदर्स को मिली बड़ी राहत

विजय माल्या और नीरव मोदी के लिए खुल गए रास्ते? सुप्रीम कोर्ट से भगौड़े संदेसरा ब्रदर्स को मिली बड़ी राहत

J Ten News In Hindi 

खबर / देश – दुनियाकी 

[25/11, 9:17 am] J TEN NEWS: क्या विजय माल्या और नीरव मोदी के लिए खुल गए रास्ते? सुप्रीम कोर्ट से भगौड़े संदेसरा ब्रदर्स को मिली बड़ी राहत

[25/11, 9:17 am] J TEN NEWS: Sterling Bank Fraud Case- स्‍टर्लिंग ग्रुप के संदेसरा बंधुओं को 2018 में भगौड़ा घोषित किया था. ईडी ने दोनों भाइयों की 14,500 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां अटैच की थीं. इनमें से 4,700 करोड़ रुपये की संपत्तियां भारत में और 9,778 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां विदेशों में थीं.

[25/11, 9:18 am] J TEN NEWS: नई दिल्‍ली. सुप्रीम कोर्ट ने बैंक धोखाधड़ी से जुड़े स्टर्लिंग ग्रुप के प्रमोटर नितिन और चेतन संदेसरा को बड़ी राहत देते हुए आदेश दिया है कि यदि वे 5100 करोड़ रुपए जमा कर देते हैं तो उनके खिलाफ चल रही सभी लंबित आपराधिक और जांच कार्यवाहियां पूर्णतः समाप्त मानी जाएंगी. सेटलमेंट की यह राशि दोनों भाइयों को यह राशि 17 दिसंबर तक जमा करनी होगी. स्टर्लिंग ग्रुप पर 2017 में भारतीय बैंकों से 1.7 बिलियन डॉलर (करीब 12,000 करोड़ रु.) की धोखाधड़ी का आरोप लगा था. नितिन और चेतन संदेसरा इसके बाद वे देश छोड़कर फरार हो गए. 2018 में उन्‍हें विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहल चोकसी के साथ 14 भगोड़े आर्थिक अपराधियों की सूची में शामिल किया गया था.

[25/11, 9:18 am] J TEN NEWS: जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस विजय बिश्नोई की पीठ ने यह आदेश पिछले सप्ताह जारी करते हुए स्पष्ट किया कि यह फैसला मामले की विशिष्ट परिस्थितियों में दिया गया है और इसे भविष्य में मिसाल के तौर पर नहीं देखा जाएगा. लेकिन बहुत से जानकारों का कहना है कि इस फैसले का गहरा असर होगा और नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे अन्य भगोड़ों से जुड़े मामलों पर भी असर पड़ सकता है, जो इसी तरह की राहत मांग सकते हैं.

[25/11, 9:19 am] J TEN NEWS: एजेंसियों ने कसा शिकंजा तो लाइन पर आए संदेसरा बंधु
संदेसरा बंधुओं की भुगतान करने की इच्छा इस बात का भी संकेत है कि एजेंसियों ने उनकी फंडिंग को काफी हद तक रोक दिया था, जिसके चलते उनके पास समझौते के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा. सितंबर 2020 में न केवल नितिन और चेतन संदेसरा, बल्कि चेतन की पत्नी दीप्ति और रिश्तेदार हितेश पटेल को भी भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया था. ईडी के अनुसार, 2017 से गिरफ्तारी से बचने के लिए चारों नाइजीरिया, यूएई, यूके और अमेरिका सहित कई देशों में घूमते रहे हैं.

[25/11, 9:19 am] J TEN NEWS: 14000 करोड़ की संपत्तियां की अटैच
इस मामले में ईडी ने 14,500 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां अटैच की थीं. इनमें से 4,700 करोड़ रुपये की संपत्तियां भारत में और 9,778 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां विदेशों में थीं. इनमें ऑयल रिग, जहाज़, विमान और अमेरिका, ब्रिटेन तथा अन्य देशों में संपत्तियां शामिल थीं. इस कार्रवाई ने संदेसरा परिवार पर काफी दबाव बढ़ाया.

सरकार द्वारा संदेसरा परिवार का प्रस्ताव स्वीकार करने के पीछे एक कारण यह भी था कि अटैच की गई संपत्तियों का बड़ा हिस्सा विदेशी क्षेत्रों में था, जिनका निपटान करना मुश्किल था, क्योंकि वे ज्यादातर कागजी अटैचमेंट थे और विदेशी एजेंसियां ईडी का सहयोग नहीं कर रही थीं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button