उपराष्ट्रपति चुनाव शुरू हुई वोटिंग, प्रधानमंत्री मोदी ने किया मतदान
उपराष्ट्रपति चुनाव शुरू हुई वोटिंग, प्रधानमंत्री मोदी ने किया मतदान
SOURCE :- J TEN NEWS MEDIA TEAM
खबर / देश विदेश
[9/9, 10:10 am] J TEN NEWS: Vice President Election 2025 LIVE: उपराष्ट्रपति चुनाव शुरू हुई वोटिंग, प्रधानमंत्री मोदी ने किया मतदानVice President Election 2025 Voting Live: उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरू हो गया है. एनडीए की ओर से CP राधाकृष्णन उम्मीदवार हैं, जबकि इंडिया गठबंधन ने B सुदर्शन रेड्डी को मौका दिया है.
[9/9, 10:11 am] J TEN NEWS: देश के 17वें उपराष्ट्रपति के लिए मंगलवार (9 सितंबर) को चुनाव होंगे. एनडीए गठबंधन ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं इंडिया गठबंधन ने बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है. भारतीय जनता पार्टी ने बहुत ही विचार-विमर्श के बाद राधाकृष्णन का नाम चुना है. अहम बात यह है कि इस बार दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं.सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके हैं. वे इसके साथ ही झारखंड और तेलंगाना में भी अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं. एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन के अब तक के करियर को देखें तो वे दक्षिण भारत में भाजपा को मजबूत करने के लिए काफी कर चुके हैं. वे तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष भी कर चुके हैं. राधाकृष्णन 1998 और 1999 में कोयंबटूर से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी जीते. वे महज 16 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए थे. उन्हें 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनने का भी मौका मिला था.
राधाकृष्णन का मुकाबला बी सुदर्शन रेड्डी से होगा. सुदर्शन रेड्डी तेलंगाना से हैं और हाईकोर्ट में जज रह चुके हैं. सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट, गुवाहाटी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जज के पद पर रह चुके हैं. उन्होंने 2007 में सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. वे गोवा के पहले लोकायुक्त रह चुके हैं, हालांकि उन्होंने सात महीनों बाद इस्तीफा भी दे दिया था.
अगर आंकड़ों की बात करें तो इस समय राज्यसभा में 238 और लोकसभा में 542 सांसद हैं. जीत के लिए 391 सांसदों का समर्थन जरूरी है. एनडीए के पास 425 सांसद हैं. इस बार चुनाव में इंडिया गठबंधन को एनडीए से कड़ी टक्कर मिलेगी.
बता दें कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति का पद खाली हो गया था. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था. धनखड़ के इस फैसले के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी. कांग्रेस ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उसने कहा था कि धनखड़ और सरकार के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे.
[9/9, 10:11 am] J TEN NEWS: 10:06 AM (IST)• 09 Sep 2025
Vice President Election 2025 LIVE: संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने संसद भवन पहुँचे. उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान कुछ ही देर में शुरू होगा. इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी दल इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी से होगा.
10:01 AM (IST)
• 09 Sep 2025
Vice President Election 2025 LIVE: सी.पी. राधाकृष्णन की होगी जीत – प्रवीण खंडेलवाल
भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “आज देश को नया उपराष्ट्रपति मिलने वाला है. NDA के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को भारी बहुमत मिलेगा और वह जीतेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व पूरा NDA एकजूट होकर मतदान करेगा.”
09:49 AM (IST)
• 09 Sep 2025
Vice President Election India LIVE: उपराष्ट्रपति चुनाव पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “हम चुनाव जरूर जीतेंगे. छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में नक्सलवाद एक बड़ी समस्या थी और विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के एक फैसले की वजह से वहां काफी समस्याएं पैदा हो गईं.”
• 09 Sep 2025
Vice President Election India LIVE: ‘देश की आत्मा को बचाने का चुनाव’, इमरान मसूद का उपराष्ट्रपति चुनाव पर बयान
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा कि यह देश की आत्मा को बचाने वाला चुनाव है. उन्होंने कहा कि आत्मा को बचाने के लिए किसकी अंतरात्मा जागती है, यह निर्भर करता है कि नेता अपने भीतर कितनी ईमानदारी और नैतिक जिम्मेदारी रखते हैं.
09:39 AM (IST)
• 09 Sep 2025
सी.पी. राधाकृष्णन ने की रिटर्निंग एजेंटों की घोषणा
एनडीए के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने आज होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव और मतगणना के लिए केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू और JDU सांसद संजय कुमार झा को अपने मतदान एजेंट (Polling Agents) के रूप में नामित किया है.
• 09 Sep 2025
नित्यानंद राय के घर पहुंचे उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय के घर पहुंचे. इस दौरान ललन सिंह, निशिकांत दुबे, शांभवी चौधरी, जीतन राम मांझी, मनन मिश्रा, रविशंकर प्रसाद, संजय सेठ, अरुण भारती, संजय झा, रामनाथ ठाकुर, राधा मोहन सिंह सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे.
09:32 AM (IST)
• 09 Sep 2025
एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर क्या कहा?
एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा कि यह चुनाव भारतीय राष्ट्रवाद की बड़ी जीत साबित होगा. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि देश के विकास, राष्ट्रीय एकता और लोकतांत्रिक स्थिरता को मजबूत करना है. राधाकृष्णन ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की कि वे सक्रिय रूप से भाग लें और अपने मताधिकार का जिम्मेदारी से उपयोग करें. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह चुनाव केवल राजनीतिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि देश की दिशा तय करने वाला निर्णायक मंच है. एनडीए उम्मीदवार के तौर पर उनका रुख स्पष्ट है कि यह चुनाव राष्ट्रीय गौरव और राष्ट्रवाद की जीत के रूप में देखा जाएगा.
09:10 AM (IST)
• 09 Sep 2025
Vice President Election India LIVE: जीत हमारी होगी – सीपी राधाकृष्णन
एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा, ”चुनाव होने वाला है, भारतीय राष्ट्रवाद की बड़ी जीत होगी. हम जीतेंगे, हम विकसित भारत चाहते हैं.”
[9/9, 10:13 am] J TEN NEWS: 07:57 AM (IST)• 09 Sep 2025
Vice President Election Voting Live: कब शुरू होगा मतदान
उपराष्ट्रपति पद के लिए आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी और इसके बाद शाम को ही काउटिंग शुरू हो जाएगा.
07:28 AM (IST)
• 09 Sep 2025
Vice President Election Voting Live: उपराष्ट्रपति पद के लिए आज होगा चुनाव
देश के 17वें उपराष्ट्रपति के लिए आज (मंगलवार, 9 सितंबर) को चुनाव होंगे. एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन ने बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है.



