World News
तुर्की ने रोकी भारत को AH-64E अपाचे हेलिकॉप्टरों की डिलीवरी, वापस लौटा मालवाहक विमान, एर्दोगन ने दिखाया असली रंग तुर्की ने भारत को होने वाली अपाचे हेलिकॉप्टरों की डिलीवरी में अड़ंगा डाला है।
तुर्की ने रोकी भारत को AH-64E अपाचे हेलिकॉप्टरों की डिलीवरी, वापस लौटा मालवाहक विमान, एर्दोगन ने दिखाया असली रंग तुर्की ने भारत को होने वाली अपाचे हेलिकॉप्टरों की डिलीवरी में अड़ंगा डाला है।

J TEN HINDI NEWS
खबर / देश – दुनियाकी
[15/11, 9:40 am] J TEN NEWS: Apache Helicopter India: तुर्की ने रोकी भारत को AH-64E अपाचे हेलिकॉप्टरों की डिलीवरी, वापस लौटा मालवाहक विमान, एर्दोगन ने दिखाया असली रंगतुर्की ने भारत को होने वाली अपाचे हेलिकॉप्टरों की डिलीवरी में अड़ंगा डाला है। इससे अपाचे हेलिकॉप्टरों को भारत ला रहा ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ब्रिटेन में 8 दिनों तक इंतजार करने के बाद वापस अमेरिका लौट गया है। ऐसे में भारतीय सेना को अपाचे हेलिकॉप्टरों की डिलीवरी के लिए और अधिक इंतजार करना होगा। [15/11, 9:40 am] J TEN NEWS: बाकी यूरोप
hindi News World Rest of EuropeTurkey Sabotage Ah 64e Apache Delivery To India For Erdogan Pakistan Relations
Apache Helicopter India: तुर्की ने रोकी भारत को AH-64E अपाचे हेलिकॉप्टरों की डिलीवरी, वापस लौटा मालवाहक विमान, एर्दोगन ने दिखाया असली रंग
तुर्की ने भारत को होने वाली अपाचे हेलिकॉप्टरों की डिलीवरी में अड़ंगा डाला है। इससे अपाचे हेलिकॉप्टरों को भारत ला रहा ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ब्रिटेन में 8 दिनों तक इंतजार करने के बाद वापस अमेरिका लौट गया है। ऐसे में भारतीय सेना को अपाचे हेलिकॉप्टरों की डिलीवरी के लिए और अधिक इंतजार करना होगा।
अंकारा: भारतीय सेना को तुर्की के करण AH-64E अपाचे हेलिकॉप्टरों के दूसरे और अंतिम बैच की डिलीवरी में मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। दरअसल, तुर्की ने भारत को अपाचे हेलिकॉप्टरों को ले जा रहे ट्रांसपोर्ट विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने से मना कर दिया। इस कारण ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को अचानक वापस लौटना पड़ा और विमान को दोबारा हैंगर में खड़ा किया गया है। इससे पहले से ही डिलीवरी में देरी का सामना कर रही भारतीय सेना का इंतजार और ज्यादा बढ़ गया है।
[15/11, 9:41 am] J TEN NEWS: प्लेन स्पॉर्टर @KiwaSpotter के अनुसार, 30 अक्टूबर को भारी मालवाहक विमान, An-124 सीरियल नंबर UR-82008, जर्मनी के लीपजिग स्थित अपने संचालन केंद्र से उड़ान भरकर एरिजोना के मेसा गेटवे हवाई अड्डे (फीनिक्स-मेसा हवाई अड्डा) पर पहुंचा। इस एयरबेस पर विमान में तीन अपाचे हेलिकॉप्टरों को लोड किया गया, जो खास तौर पर भारतीय सेना के रंग में रंगे हुए थे। तस्वीरों में भी अपाचे को An-124 पर लादते हुए दिखाया गया है।




