दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, 439 पहुंचा AQI, बच्चों-बुजुर्गों के लिए हेल्थ अलर्ट जारी
दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, 439 पहुंचा AQI, बच्चों-बुजुर्गों के लिए हेल्थ अलर्ट जारी

J Ten News Hindi
खबर / देश – दुनियाकी
[22/11, 9 am] J TEN NEWS: दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, 439 पहुंचा AQI, बच्चों-बुजुर्गों के लिए हेल्थ अलर्ट जारीDelhi AQI Update: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों तक हवा की स्थिति सुधरने की उम्मीद बिल्कुल नहीं है. राहत की बात यह है कि 27-28 नवम्बर के बाद हावा की गति में सुधार हो सकता है.
[22/11, 9:01 am] J TEN NEWS: हिंदी न्यूज़ राज्य दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, 439 पहुंचा AQI, बच्चों-बुजुर्गों के लिए हेल्थ अलर्ट जारीदिल्ली में सांस लेना मुश्किल, 439 पहुंचा AQI, बच्चों-बुजुर्गों के लिए हेल्थ अलर्ट जारी
Delhi AQI Update: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों तक हवा की स्थिति सुधरने की उम्मीद बिल्कुल नहीं है. राहत की बात यह है कि 27-28 नवम्बर के बाद हावा की गति में सुधार हो सकता है.
Delhi air quality reaches hazardous with AQI crossing 439 Health alert issued for children and elderly दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, 439 पहुंचा AQI, बच्चों-बुजुर्गों के लिए हेल्थ अलर्ट जारी
दिल्ली में गंभीर श्रेणी में प्रदूषण
राजधानी दिल्ली की हवा शनिवार को एक बार फिर जहरीली ही है. सुबह AQI 439 तक पहुंच चुका है, जोकि हैजडर्स श्रेणी में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक हवा की ये स्थिति बेहद खतरनाक है. अब यह सीवियर से भी ऊपर जा चुकी है. इसकी बड़ी वजह हवा में PM2.5 का लेवल 294 और PM10 का 390 माइक्रोग्राम होना है.
ग्रैप-3 के बाद भी राजधानी की हवा जहरीली बनी हुई है. लिहाजा एक्सपर्ट्स ने इस बच्चों-बूढों के साथ सांस रोगियों के लिए खतरनाक बताई है. लिहाजा ऐसे लोग घरों में रहें.
तापमान में गिरावट जारी
नवम्बर अंतिम सप्ताह तक आते-आते ठंड और बढ़ जाएगी. अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री तक रहने का अनुमान है. जबकि रात में और गिर सकता है. सुबह और शाम धुंध और कोहरा देखने को मिल सकता है, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित रहेगी. हवा की गति बेहद धीमी है, जिस कारण हवा प्रदूषित ही रहेगी.
बता दें कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए ग्रैप-3 समेत कई उपाय किए हैं, लेकिन AQI का लेवल अभी भी खतरे के निशान से लगातार ऊपर है. लिहाजा एडवाइजरी का पालन करें, जरुरी काम हो तभी बहर निकलें. जबकि बाहर जा रहे हैं तो मेट्रो,सार्वजनिक परिवहन या ई-वाहन का उपयोग करें.
[22/11, 9:08 am] J TEN NEWS: बच्चों-बुजुर्गों के लिए अलर्ट जारीग्रैप-3 के बाद भी राजधानी की हवा जहरीली बनी हुई है. लिहाजा एक्सपर्ट्स ने इस बच्चों-बूढों के साथ सांस रोगियों के लिए खतरनाक बताई है. लिहाजा ऐसे लोग घरों में रहें.
तापमान में गिरावट जारी
नवम्बर अंतिम सप्ताह तक आते-आते ठंड और बढ़ जाएगी. अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री तक रहने का अनुमान है. जबकि रात में और गिर सकता है. सुबह और शाम धुंध और कोहरा देखने को मिल सकता है, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित रहेगी. हवा की गति बेहद धीमी है, जिस कारण हवा प्रदूषित ही रहेगी.
बता दें कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए ग्रैप-3 समेत कई उपाय किए हैं, लेकिन AQI का लेवल अभी भी खतरे के निशान से लगातार ऊपर है. लिहाजा एडवाइजरी का पालन करें, जरुरी काम हो तभी बहर निकलें. जबकि बाहर जा रहे हैं तो मेट्रो,सार्वजनिक परिवहन या ई-वाहन का उपयोग करें.




