भारत का तेजस फाइटर जेट दुबई एयर शो में क्रैश:पायलट की भी मौत, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले थे
भारत का तेजस फाइटर जेट दुबई एयर शो में क्रैश:पायलट की भी मौत, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले थे

J Ten News Hindi
खबर / देश – दुनियाकी
[22/11, 9:08 am] J TEN NEWS: विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और हवाई अड्डे के ऊपर काले धुएं का गुबार देखा गया। एयरफोर्स ने बताया कि हादसे में पायलट की भी मौत हो गई। जान गंवाने वाले विंग कमांडर नमन स्याल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले थे।क्रैश के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ऑर्डर कर दी गई है। वायुसेना का तेजस जेट क्रैश होने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 2024 में राजस्थान के पोकरण में युद्धाभ्यास के दौरान इंजन फेल होने की वजह से तेजस क्रैश हो गया था।
[22/11, 9:09 am] J TEN NEWS: क्रैश होते तेजस में भीषण आग लग गई। क्रैश साइट से घने काले धुएं का गुबार उठता नजर आया। [22/11, 9:09 am] J TEN NEWS: भारत का तेजस फाइटर जेट दुबई एयर शो में क्रैश:पायलट की भी मौत, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले थेदुबई11 घंटे पहले
दुबई के शो में भारतीय फाइटर जेट तेजस क्रैश हुआ। शो में तीसरी बार शामिल हुआ था। -J Ten News
दुबई के शो में भारतीय फाइटर जेट तेजस क्रैश हुआ। शो में तीसरी बार शामिल हुआ था।
दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया। हादसा अल मकतूम एयरपोर्ट पर जारी एयर शो में एक डेमो फ्लाइट के दौरान हुआ। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक हादसा शुक्रवार को भारतीय समय के मुताबिक 3.40 बजे हुआ।
विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और हवाई अड्डे के ऊपर काले धुएं का गुबार देखा गया। एयरफोर्स ने बताया कि हादसे में पायलट की भी मौत हो गई। जान गंवाने वाले विंग कमांडर नमन स्याल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले थे।
क्रैश के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ऑर्डर कर दी गई है। वायुसेना का तेजस जेट क्रैश होने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 2024 में राजस्थान के पोकरण में युद्धाभ्यास के दौरान इंजन फेल होने की वजह से तेजस क्रैश हो गया था।
हादसे से जुड़ी 5 तस्वीरें…
डेमो फ्लाइट के दौरान तेजस नीचे आकर जमीन से टकराकर क्रैश हो गया।
डेमो फ्लाइट के दौरान तेजस नीचे आकर जमीन से टकराकर क्रैश हो गया।
क्रैश होते तेजस में भीषण आग लग गई। क्रैश साइट से घने काले धुएं का गुबार उठता नजर आया।
क्रैश होते तेजस में भीषण आग लग गई। क्रैश साइट से घने काले धुएं का गुबार उठता नजर आया।
एक्सपर्ट बोले- पायलट निगेटिव G-फोर्स टर्न से नहीं उबर पाया
रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजस का पायलट निगेटिव G-फोर्स टर्न से रिकवर नहीं कर पाए। इसके चलते विमान नियंत्रण खो बैठा। वीडियो में साफ दिखता है कि तेजस विमान सीधे नीचे गिरा और इसमें कोई ग्लाइडिंग नहीं दिखी। यानी रिकवरी फेल रही और विमान फ्री-फॉल में चला गया।
निगेटिव G-फोर्स क्या होता है
जब विमान अचानक नीचे की तरफ गोता लगाता है, तो शरीर पर गुरुत्वाकर्षण के उलटी दिशा में जोर पड़ता है। इस वक्त पायलट को लगता है कि वह सीट से ऊपर उठ रहा है।
इससे क्या होता है?
सिर की ओर खून तेजी से जाता है
चक्कर और धुंधलापन आ सकता है
कुछ सेकंड में विमान का कंट्रोल मुश्किल हो जाता है।
दुबई एयर शो में इंटरनेशनल विमानों का प्रदर्शन किया जाता है। यहां दुनिया की बड़ी एयरोस्पेस कंपनियां, एयरलाइंस, एयर फोर्सेज और टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने नए विमान, हेलिकॉप्टर, हथियार सिस्टम और एरोस्पेस टेक्नोलॉजी दिखाती हैं। पांच दिन के एयरशो का शुक्रवार को आखिरी दिन था।
दुबई एयर शो की शुुरुआत 1989 हुई थी। इसे दुबई के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट में हर दो साल पर आयोजित किया जाता है। यह लगातार तीसरी बार है जब तेजस इसमें शामिल हुआ था।
[22/11, 9:10 am] J TEN NEWS: हादसा में विंग कमांडर नमन स्याल की मौततेजस क्रैश हादसे में विंग कमांडर नमन स्याल की मौत हो गई है। वे हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा के रहने वाले थे।
उनकी उम्र 34 साल थी। नमन स्याल का परिवार भी वायुसेना से जुड़ा है। उनकी पत्नी एयर फोर्स में तैनात हैं, जबकि उनके पिता भारतीय वायुसेना से रिटायर्ड अधिकारी हैं।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा दुख जताया है





