: ट्रंप की पुलिस ने भारतीय इंजीनियर को मारी गोली, ऐसा क्या हुआ कि गंवानी पड़ी जान, जानें पूरा मामला
: ट्रंप की पुलिस ने भारतीय इंजीनियर को मारी गोली, ऐसा क्या हुआ कि गंवानी पड़ी जान, जानें पूरा मामला
Source :- J Ten News Media Team
खबर / देश – दुनिया
[19/9, 9:09 am] J TEN NEWS: ट्रंप की पुलिस ने भारतीय इंजीनियर को मारी गोली, ऐसा क्या हुआ कि गंवानी पड़ी जान, जानें पूरा मामलाIndia US: कैलिफोर्निया में एक भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहम्मद निजामुद्दीन का रूममेट के साथ झगड़ा हो गया था. इस मामले के बाद अमेरिकी पुलिस ने उसे गोली मार दी.
[19/9, 9:09 am] J TEN NEWS: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक भारतीय इंजीनियर को पुलिस ने गोली मार दी. मोहम्मद निजामुद्दीन नाम के इस शख्स का अपने रूममेट के साथ कथित तौर पर विवाद हो गया था. तेलंगाना के निजामुद्दीन के परिवार ने विदेश मंत्रालय से उसके पार्थिव शरीर को लाने में मदद की गुहार लगाई है. निजामुद्दीन ने गोली मारे जाने से पहले सार्वजनिक रूप से नस्लीय उत्पीड़न और नौकरी में दिक्कत को लेकर शिकायत की थी.मोहम्मद निजामुद्दीन ने फ्लोरिडा से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी. वे इसके बाद कैलिफोर्निया की एक कंपनी में काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें इसके बाद नौकरी से निकाल दिया गया. निजामुद्दीन ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट के जरिए आरोप लगाया था कि उन्हें गलत तरीके से नौकरी से निकाला गया है और वेतन में भी धोखाधड़ी हुई है. इतना ही नहीं, निजामुद्दीन ने नस्लीय उत्पीड़न को लेकर भी पोस्ट शेयर की थी.
[19/9, 9:12 am] J TEN NEWS: हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वट्रंप की पुलिस ने भारतीय इंजीनियर को मारी गोली, ऐसा क्या हुआ कि गंवानी पड़ी जान, जानें पूरा मामलाट्रंप की पुलिस ने भारतीय इंजीनियर को मारी गोली, ऐसा क्या हुआ कि गंवानी पड़ी जान, जानें पूरा मामला
India US: कैलिफोर्निया में एक भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहम्मद निजामुद्दीन का रूममेट के साथ झगड़ा हो गया था. इस मामले के बाद अमेरिकी पुलिस ने उसे गोली मार दी.
Edited By: manoj Joshi
Indian engineer Shot By US Police allegedly stabbed his roommate California Racial Harassment ट्रंप की पुलिस ने भारतीय इंजीनियर को मारी गोली, ऐसा क्या हुआ कि गंवानी पड़ी जान, जानें पूरा मामला
अमेरिकी पुलिस ने भारतीय इंजीनियर को रूममेट से झगड़े के बाद गोली मार दी.
Source : J Ten World News Team
अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक भारतीय इंजीनियर को पुलिस ने गोली मार दी. मोहम्मद निजामुद्दीन नाम के इस शख्स का अपने रूममेट के साथ कथित तौर पर विवाद हो गया था. तेलंगाना के निजामुद्दीन के परिवार ने विदेश मंत्रालय से उसके पार्थिव शरीर को लाने में मदद की गुहार लगाई है. निजामुद्दीन ने गोली मारे जाने से पहले सार्वजनिक रूप से नस्लीय उत्पीड़न और नौकरी में दिक्कत को लेकर शिकायत की थी.
मोहम्मद निजामुद्दीन ने फ्लोरिडा से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी. वे इसके बाद कैलिफोर्निया की एक कंपनी में काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें इसके बाद नौकरी से निकाल दिया गया. निजामुद्दीन ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट के जरिए आरोप लगाया था कि उन्हें गलत तरीके से नौकरी से निकाला गया है और वेतन में भी धोखाधड़ी हुई है. इतना ही नहीं, निजामुद्दीन ने नस्लीय उत्पीड़न को लेकर भी पोस्ट शेयर की थी.
ट्रंप की पुलिस ने भारतीय इंजीनियर को मारी गोली, ऐसा क्या हुआ कि गंवानी पड़ी जान, जानें पूरा मामला
पुलिस ने निजामुद्दीन को मार दी चार गोलियां
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक निजामुद्दीन को चार गोलियां मारी गई थीं. सांता क्लारा पुलिस के बयान के मुताबिक, 911 पर चाकूबाजी को लेकर एक कॉल आया था. जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कहा कि जब वे वहां पहुंचे तो एक शख्स चाकू के साथ खड़ा था. जब उसने पुलिस की बात नहीं मानी तो गोली मार दी गई. बयान में यह भी कहा गया है कि शख्स का रूममेट नीचे गिरा पड़ा था और उसको कई जगह पर चोट भी लगी थी. यह पूरी घटना 3 सितंबर की है.
परिवार ने विदेश मंत्रालय से मांगी मदद
मजलिस बचाओ तहरीक के प्रवक्ता अमजद उल्लाह खान ने निजामुद्दीन के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने पिता मोहम्मद हसनुद्दीन और अन्य रिश्तेदारों से बातचीत की. अमजद ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर मदद मांगी है. वे पार्थिव शरीर को भारत लाना चाहते हैं. उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि इस मामले की गंभीरता के साथ जांच की जाए.

